अधारताल में नाबालिक का अपहरण : पुलिस ने दस्तयाब कर चाइल्ड केयर में रखवाया, परिजनों के करेंगे सुपुर्द
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के न्यू कंचनपुर से एक 11 वर्षीय किशोर के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। परिजनों को जब बच्चा घर मे ंनहीं मिला तो वह थकहार कर थाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को एक रिश्तेदार के घर से दस्तयाब कर चाइल्ड केयर में रखा है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि न्यू कंचनपुर निवासी परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि उनका 11 वर्षीय बेटा घर से अचानक कहीं चला गया है। एक दिन पहले घर में चाय गिरने के बाद बच्चे को डांटा था। जिसके बाद वह गुस्सा हो गया था। वह किसके साथ गया है या कौन उसे ले गया है। पुलिस मामले की जांच करे। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए और सुराग लगते ही बच्चे को क्षेत्र अंतर्गत ही एक रिश्तेदार के यहां से दस्तयाब कर लिया।
परिजनों को दी सूचना
पुलिस ने बताया कि बच्चे को दस्तयाब कर परिजनों को सूचना दी गई। लेकिन परिजन मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड केयर में रखवाया है। जहां परिजनों को बुलाकर, बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।