कटनीजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अजब-गजब : बरही में तहसीलदार ने कटवा ली गेंहू की फसल

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

 

कटनी/बरही, यशभरत। कटनी जिले में एक अजब-गजब प्रकरण सामने आया है। बरही तहसील के तहसीलदार नितिन पटेल गेंहू की फसल कटवाकर अब गहाई करवाने की तैयारी में है और उक्त फसल को आगे क्या करेंगे, इसका विधान देखने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, लेकिन तहसीलदार के इस कार्य की बड़ी चर्चा हो रही है। एक किसान ने गेंहू और सरसों की फसल तैयार करी थी, लेकिन जब फसल काटने की बारी आई तो किसान देखता ही रह गया और तहसीलदार ने फसल कटवा डाली।

 

मंदिर की जमीन का विवाद पहुंचा था तहसील

यह पूरा माजरा बरही तहसील के ग्राम बरनमोहगवां स्थित खसरा नंबर 972 का है, जिसका क्षेत्रफल 1.70 हेक्टेयर है। यह रकबा शंकर मंदिर में दर्ज है। बताया गया है कि रोशन राय पिता ईश्वरदीन राय का कब्जा इस भूभाग में था और वह खेती करता आ रहा था।

 

इसी बीच मंदिर के पुजारी ओर कब्जेदार रोशन राय का विवाह भूभाग में कब्जे को लेकर हुआए जिसकी शिकायत बरही तहसील पहुंच गई, फिर क्या था, पूरे मामले की जांच में जब पता चला कि उक्त भूभाग मंदिर के अधीन है यानी शासकीय रकवा है। बरही के तहसीलदार नितिन पटेल ने कब्जेदार के खिलाफ धारा 250 के तहत कार्यवाई करते हुए उक्त भूभाग में खड़ी गेंहू और सरसों की फसल को अपनी अधीन करते हुए उसकी कटाई भी करा डाली।

इनका कहना है …..

इस पूरी कार्यवारी के बारे में तहसीलदार नितिन पटेल ने बताया कि यह सही बात है कि मंदिर की जमीन पर कब्जा करने वाले को बेदखल करते हुए गेंहू और सरसों की फसल की कटाई कराई गई है और गहाई के उपरांत अनाज का क्या करना है, उससे प्राप्त होने वाली राशि किस मद में जमा करानी है, इसका विधान देखकर आगे की प्रक्रिया की जावेगी।

Related Articles

Back to top button