अंधे हत्याकांड का खुलासा : जमीनी विवाद पर शराब पिलाकर गलाघोंटू कर की गई हत्या

सिवनी lजिले के धूमा थाना अंतर्गत धारपाठा ग्राम के समीप प्रतीक्षालय के पीछे बीते दिवस एक व्यक्ति का शव मिला था।इस मामले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जांच में पाया गया कि जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति की हत्या की गई है।
धूमा थाना प्रभारी शत्रुघ्न पटले ने बताया कि थाना धूमा क्षेत्रांतर्गत ग्राम धारपाठा में एक व्यक्ति का शव मिला था। फरियादी रतिया बाई पति स्व. दयालसिंह पन्द्रे उम्र 27 साल निवासी परतापुर थाना धूमा जिला सिवनी ने बताया था कि ग्राम परतापुर की रहने वाली हूँ लेकिन कुछ महिनों से धूमा में अपने बेटे देवसिंह के साथ रह रही हूँ। मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है। मेरे बेटे देवसिंह की शादी ग्राम पटरी की भारती से हुई थी लेकिन मेरी बहू भी 3 सालों से मायके में ही रह रही है। मेरा बेटा देवसिंह कल शाम 4 बजे बोला कि अपनी पत्नि से मिलने पटरी जा रहा है लेकिन सुबह पता चला कि उसकी लाश धारपाठा में यात्री प्रतिक्षालय के पीछे है। मुझे संदेह है कि किसी ने मेरे बेटे की हत्या कर दिया है।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुध्द हत्या का अपराध कायम कर विवेचना में लिया था।जांच में पता चला की हत्या उसके चाचा के लडके गनेश पन्द्रे निवासी परतापुर एवं चाचा के दामाद सुखचन्द इनवाती निवासी केरपानी ने की है।जिनसे पूछताछ पर पाया गया कि देवसिह पिछले कुछ समय से गनेशा पन्द्रे के परिवार को पुराने घरेलू जमीनी विवाद को लेकर परेशान कर रहा था।घटना के दिन गनेशे एवं सुखचैन द्वारा मृतक देवसिह को परतापुर से लाकर घूमा मे अत्याधिक मात्रा में शराब पिलाकर वाहन मोटर साईकिल क्र. MP22ZD3498 में बैठाकर घटना स्थल धारपाठा यात्री प्रतिक्षालय ले जाकर रस्सी के जरिये गला घोंटकर मृत्यु कारित करना बताये।मामले मे आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी धूमा शत्रुधन पटले,सहायक उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा,आर.पी.सिंह,जयराम ठाकुर,रवि यादव,नेकसिह उइके,जितेन्द्र सोनी,सतीश ठाकुर,अरूण पटेल, राजेश साहू,रामसिंह,देवेन्द्र जायसवाल,अजय बघेल शामिल रहे।