लगातार बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता : मंडला में सबसे अधिक हुई बारिश, बीमारियों का खतरा
मंडला यशभारत| जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ रही है मौसम विभाग के अनुसार मप्र में मंडला जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है। तो वहीं दूसरी ओर लगातार बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है जिससे आमजन प्रभावित है वर्तमान में वायरल फीवर जोर पकड़ रहा है तो वही फसल सड़ने की भी संभावना है।
बताया जाता है कि अगर बात करें सीजन कि लगभग 67 फीसदी बारिश हो चुकी है अधिक बारिश को देखते हुए किसानों ने पानी को रोकने के लिए बनायें वाले मेढ़ बंधानो को खोल दिया है ताकि पानी न रुके और फसल खराब न हो साथ ही लगातार हो रही बारिश से बतर न मिलने के कारण निंदाई गुड़ाई नहीं हो पा रही है और फसल खराब होने का डर भी बना हुआ है जिले में बारिश कि बात करें तो पिछले दो दिन छोड़कर लगातार बारिश का दोर जारी है जो आज तक जारी है लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से डेंगू मलेरिया का भी खतरा बढ़ गया हैl