नींद से जागे जिम्मेदार, हट गया विसर्जन कुंड
जबलपुर,यशभारत। यशभारत के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई खबर विसर्जन करने के बाद प्रतिमा को कुंड में छोड़कर भूले को अभी एक दिन भी नहीं गुजरा था कि रानी दुर्गावती मित्र मंडल समिति गुलौआ चौक गढ़ा के जिम्मेदार नींद से जागे और फिर उन्होनें तत्काल नगर निगम का अमला बुलवाकर विसर्जन कुंड को बीच रास्ते से हटाया।
इसके साथ ही दुर्गा पंडाल के सामने समिति द्वारा बनाए गए विसर्जन कुंड के अंदर जो प्रतिमा की मिट्टी के बड़े-बड़े टुकड़े अजीबो-गरीब स्थिति में पड़े थे उन्हें समुचित स्थान पर पहुंचाया। जिससे शाम ढलते ही दीपावली पर्व के चलते गुलौआ चौक गढ़ा में सजे बाजारों में जाम के हालात भी नहीं बने। जिसकी मुख्य वजह ये थी कि बीच चौक में बनाए गए विसर्जन कुंड को हटा दिया गया था।
यशभारत से की थी शिकायत
ेजानकारी के अनुसार शहर व उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा के प्रबुद्धजनों व धर्मावलंबियों ने यशभारत की टीम को शिकायत करते हुए बताया था कि रानीदुर्गावती मित्र मंडल समिति के जिम्मेदारों द्वारा नवरात्र के समय दुर्गा पंडाल के सामने विसर्जन कुंड बनाया गया था जिसमें विधिवत मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन तो अच्छे से किया गया लेकिन समिति के जिम्मेदार विर्सजन करने के बाद प्रतिमा को कुंड में ही छोड़कर अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए थे। जब प्रतिमा को अजीबो-गरीब स्थिति में कुंड के भीतर देखा गया था तो फिर आवाजें उठीं। जिसके बाद यशभारत ने ये खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।