भोपालमध्य प्रदेश
डॉ दिवाकर सिंह राजपूत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में विषय विशेषज्ञ मनोनीत

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर में मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के बोर्ड ऑफ स्टडीज में विषय विशेषज्ञ मनोनीत किया गया है। प्रोफेसर राजपूत का कार्यकाल दो वर्ष होगा।
अभी हाल में ही प्रो राजपूत को अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के संस्कृति विद्यापीठ में स्कूल बोर्ड में विषय विशेषज्ञ मनोनीत किया गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि प्रो दिवाकर सिंह राजपूत देश के विभिन्न प्रदेशों की अनेक शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
प्रोफेसर राजपूत वर्तमान में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों में विभिन्न समितियों के सदस्य हैं. साथ ही अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समितियों के सदस्य भी हैं।