जबलपुरमध्य प्रदेश
चतुर्थ श्रावण सोमवार : मिशन ग्रीन दमोह करेगा बांदकपुर में निशुल्क पौधों का वितरण
दमोह lमिशन ग्रीन दमोह के संयोजक सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि मिशन ग्रीन दमोह सीजन 9 के द्वारा पवित्र श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार को श्री जागेश्वर नाथ प्रभु धाम बांदकपुर में निःशुल्क पौधों का वितरण किया जाएगा। निःशुल्क पौधों का वितरण दोपहर 4 बजे से किया जायेगा।
सभी श्रृद्धालुओं जो श्री जागेश्वर नाथ प्रभु के दर्शन करने बांदकपुर आयेंगे उन सभी से आग्रह है कि यदि आपके घर आंगन में पौधारोपण के लिए जगह है तो हमसे निशुल्क पौधे ले कर पौधारोपण अवश्य करें।