गृह तहसील में जमे पटवारियों को किसका अभयदान ? आधा दर्जन चहेते पटवारियों को नहीं हटाया कटनी तहसील से, तत्कालीन भू-अभिलेख अधीक्षक, बाबू और ऑपरेटर की भूमिका संदिग्ध
कटनी, यशभारत। जिले में पिछले दिनों हुए पटवारियों के तबादले में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं किए जाने का मामला सामने आया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह तहसील में वर्षों से जमे पटवारियों को हटाने के मामले में कटनी जिले में खुले तौर पर चहेतो ंको उपकृत किया गया है। कटनी तहसील की बात करें तो यहां करीब आधा दर्जन पटवारी ऐसे हैं, जिन्हें इन नियमों से राहत प्रदान की गई है। इस पूरे खेल में तत्कालीन भू-अभिलेख अधीक्षक और एक बाबू के साथ ऑपरेटर की भूमिका संदिग्ध होने की बात सामने आई है। जिन चहेते पटवारियों को तबादलों से दूर रखा गया है, उनमे से एक पटवारी की तो पूरी नौकरी गृह तहसील में हो गई। उनकी राजनितक पहुंच के चलते अधिकारी भी उन्हें यहां से वहां करने का जोखिम नहीं उठाते। पूर्व में जब प्रदेश में सत्ता बदली थी, तो कुछ समय के लिए उन्हें कटनी से अन्यत्र पदस्थ किया गया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कटनी तहसील के अंतर्गत कुछ दिन पहले पटवारियों की तबादला सूची जारी की गई। शासन के स्पष्ट निर्देश थे कि गृह तहसील में जमे पटवारियों को हटाया जाए लेकिन कटनी जिले में शासन के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया गया। सूत्रों ने बताया कि कटनी तहसील में आज भी ऐसे पटवारी पदस्थ हैं, जो कि गृह तहसील के नियमों की खुलेआम अव्हेलना कर रहे हैं। जबकि कई पटवारियों के तबादले गृह तहसील के नाम पर अन्य तहसीलों में कर दिए गए हैं। ऐसे पटवारी अपनी गृह तहसील में करीब 13 से 15 वर्ष की अवधि से जमे हुए हैं। विदित हो कि कटनी नगर तहसील में 34 एवं कटनी ग्रमीण तहसील में 32 हल्के आते हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में तहसील स्तर पर बड़े पैमाने पर पटवारियों के हल्का में परिवर्तन किया गया है। कुछ पटवारी एक तहसील से दूसरे तहसील में भेजे गए हैं, तो वहीं कुछ पटवारी का हल्का परिवर्तन किया गया है। हल्का के ज्यादातर नए पटवारियों ने ग्रहण कर प्रभार ले लिया है। कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि जो पटवारी अपना नया हल्का ज्वाइन नहीं करते हैं, उन्हें निलंबित किया जाएगा, साथ ही जो पटवारी जनता के बीच में जाकर कार्य नहीं कर रहे या उनसे नहीं मिल रहे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी, हालांकि पटवारियों के हल्का परिवर्तन से क्षेत्र के लोगों को जानकारी का अभाव होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन पटवारियों की पदस्थापना
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर कोरी पटवारी को अपने-अपने कार्य के साथ-साथ तहसील कटनी नगर के राजस्व निरीक्षक का कार्य सौंपा गया है। वहीं पटवारी में धर्मेन्द्र ताम्रकार को पटवारी हल्का हरदुआ से हल्का कुठला, पटवारी सुभाष गर्ग को हल्का पुरैनी, राजकुमार गौतम को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, अरुण जायसवाल को पठरा के साथ ही राजस्व निगम मंडल मझगवा के अंतर्गत पटवारी हल्का ग्राम बड़ेरा का प्रभार सहित अनेक पटवारियों को नए हल्का में प्रभार सौंपा गया है।
कटनी, यशभारत। जिले में पिछले दिनों हुए पटवारियों के तबादले में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं किए जाने का मामला सामने आया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह तहसील में वर्षों से जमे पटवारियों को हटाने के मामले में कटनी जिले में खुले तौर पर चहेतो ंको उपकृत किया गया है। कटनी तहसील की बात करें तो यहां करीब आधा दर्जन पटवारी ऐसे हैं, जिन्हें इन नियमों से राहत प्रदान की गई है। इस पूरे खेल में तत्कालीन भू-अभिलेख अधीक्षक और एक बाबू के साथ ऑपरेटर की भूमिका संदिग्ध होने की बात सामने आई है। जिन चहेते पटवारियों को तबादलों से दूर रखा गया है, उनमे से एक पटवारी की तो पूरी नौकरी गृह तहसील में हो गई। उनकी राजनितक पहुंच के चलते अधिकारी भी उन्हें यहां से वहां करने का जोखिम नहीं उठाते। पूर्व में जब प्रदेश में सत्ता बदली थी, तो कुछ समय के लिए उन्हें कटनी से अन्यत्र पदस्थ किया गया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कटनी तहसील के अंतर्गत कुछ दिन पहले पटवारियों की तबादला सूची जारी की गई। शासन के स्पष्ट निर्देश थे कि गृह तहसील में जमे पटवारियों को हटाया जाए लेकिन कटनी जिले में शासन के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया गया। सूत्रों ने बताया कि कटनी तहसील में आज भी ऐसे पटवारी पदस्थ हैं, जो कि गृह तहसील के नियमों की खुलेआम अव्हेलना कर रहे हैं। जबकि कई पटवारियों के तबादले गृह तहसील के नाम पर अन्य तहसीलों में कर दिए गए हैं। ऐसे पटवारी अपनी गृह तहसील में करीब 13 से 15 वर्ष की अवधि से जमे हुए हैं। विदित हो कि कटनी नगर तहसील में 34 एवं कटनी ग्रमीण तहसील में 32 हल्के आते हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में तहसील स्तर पर बड़े पैमाने पर पटवारियों के हल्का में परिवर्तन किया गया है। कुछ पटवारी एक तहसील से दूसरे तहसील में भेजे गए हैं, तो वहीं कुछ पटवारी का हल्का परिवर्तन किया गया है। हल्का के ज्यादातर नए पटवारियों ने ग्रहण कर प्रभार ले लिया है। कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि जो पटवारी अपना नया हल्का ज्वाइन नहीं करते हैं, उन्हें निलंबित किया जाएगा, साथ ही जो पटवारी जनता के बीच में जाकर कार्य नहीं कर रहे या उनसे नहीं मिल रहे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी, हालांकि पटवारियों के हल्का परिवर्तन से क्षेत्र के लोगों को जानकारी का अभाव होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन पटवारियों की पदस्थापना
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर कोरी पटवारी को अपने-अपने कार्य के साथ-साथ तहसील कटनी नगर के राजस्व निरीक्षक का कार्य सौंपा गया है। वहीं पटवारी में धर्मेन्द्र ताम्रकार को पटवारी हल्का हरदुआ से हल्का कुठला, पटवारी सुभाष गर्ग को हल्का पुरैनी, राजकुमार गौतम को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, अरुण जायसवाल को पठरा के साथ ही राजस्व निगम मंडल मझगवा के अंतर्गत पटवारी हल्का ग्राम बड़ेरा का प्रभार सहित अनेक पटवारियों को नए हल्का में प्रभार सौंपा गया है।







