आज से खुलें पेंच नेशनल पार्क के गेट ; पर्यटकों ने किये बाघ के दीदार
सिवनी यश भारत:-जिले के पेंच टाईगर रिजर्व के गेट तीन माह की प्रतिक्षा के बाद आज खोले गए। प्रकृति व वन्यजीवन को करीब से देखने वाले पर्यटको ने आज जंगल सफारी की। जहां उन्हें सफारी के दौरान बाघ के दीदार हो गए।आज पहले दिन पेंच पार्क फुल रहा।पर्यटकों ने पेंच के प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों के दीदार के लिए पहले ही बुकिंग करा ली थी।वहीं पेंच प्रबंधन ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। आज से पेंच के कोर क्षेत्र के टुरिया, कर्माझिरी और जमतरा के गेट से पर्यटक सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
शुल्क में नही हुई बढ़ोत्तरी:-
पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के अनुसार इस बार पार्क में पर्यटकों के प्रवेश के लिए किसी तरह के शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई है।इससे पर्यटकों को राहत मिल रही है।वर्षा में बहे पुल-पुलिया आदि का निर्माण करा दिया गया ताकि पर्यटकों को कोई परेशानी न हो।इसके साथ ही कोर एरिया के भीतर जगह-जगह ऊंचाई तक बढ़ गई घास को भी काट दिया गया है। क्योकि ज्यादा घास होने से पर्यटकों को बाघ आदि वन्य जीवों के दीदार में अवरोध खड़ा होता है।
पेंच में हैं 123 बाघ:-
पेंच टाइगर रिजर्व में हर वर्ष बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक बाघ का दीदार करने की तमन्ना लेकर पहुंचते हैं।पेंच में भी बाघों की संख्या बढ़ रही है।वर्ष 2022 में हुई गणना के अनुसार पेंच में 77 बाघ थे।वहीं 123 बाघ पेंच टाइगर रिजर्व में आते-जाते रहते हैं।बाघ पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं।इसके अलावा 175 तेंदुआ हैं।जंगली बिल्ली, भेड़िया,जंगली कुत्ता,शियार, हिरन,चीतल, काला हिरन, नेवला सहित अन्य जीव-जंतू भी यहां मौजूद हैं।