यश भारत ब्रेकिंग -जब युवक की लाश का चेहरा नोंच खाए सुअर, चंदन कालोनी में मिली युवक की लाश, हत्या
जबलपुर यश भारत।संजीवनी नगर थाना अंतर्गत चंदन कालोनी में एक युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई । सड़क के बीचोंबीच लाश पड़ी होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और मर्ग कायम कर लिया है तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन कालोनी में सड़क के मध्य लाश मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर जाकर लाश की शिनाख्त की गई, जिसके बाद लाश किसी 32,34 वर्षीय युवक का होना पाया गया है जिसका नाम केसरी लाल सेन होना बताया गया है जो कि चंदन कालोनी का ही निवासी है, जहां लाश मिली है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या उसके सिर पर पत्थर पटकर की गई है उसके आसपास खून के धब्बे मिलने से पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का समझ आ रहा है।
लाश का चेहरा नोंच खाए सुअर -वहीं जिसने भी यह लाश देखी वह स्तब्ध रह गया क्योंकि लाश का पूरा छिन्न भिन्न हो गया था। आसपास के लोगों ने बताया कि चेहरे को पूरा सुअर खा गए थे जिसके बाद चेहरा समझ में ही नहीं आ रहा था।