बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को क्यों मारे कोड़े, चप्पल नहीं पहनने की क्यों खाई कसम?
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने गुरुवार को DMK को सत्ता से हटाने के लिए प्रतिज्ञा कर ली. उन्होंने डीएमके को सत्ता से उखाड़ फेंकने तक चप्पल नहीं पहनने की कसम खाई है, साथ ही उन्होंने खुद को कोड़ा मारा है.
अन्नामलाई ने कहा कि जो कोई भी तमिल संस्कृति को समझता है, वो हमेशा जानता है कि ये सभी प्रथाएं इस भूमि का हिस्सा हैं. खुद को कोड़े मारना, खुद को दंडित करना, खुद को बहुत कठिन अनुष्ठानों से गुजारना ये सब इस संस्कृति का हिस्सा हैं.
‘ये किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है’
अन्नामलाई ने कहा कि ये किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है या किसी चीज के खिलाफ नहीं है. ये राज्य में लगातार हो रहे अन्याय के खिलाफ है. अन्ना विश्वविद्यालय में जो कुछ हुआ वह एक संकेत मात्र है. अन्नामलाई ने आगे कहा कि प्रशासनिक स्तर पर खामियों की वजह से आए दिन आम आदमी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.उन्होंने कहा कि मेरे बहुत से पूर्वज भी इस रास्ते पर चले हैं और मैंने भी इसे चुना है. उन्होंने आगे कहा कि ये उच्च शक्ति के प्रति, ईश्वर के प्रति समर्पण की प्रक्रिया है.
‘DMK को सत्ता से हटाना है’
अन्नामलाई ने अपने बयान में बताया कि जहां तक मेरी चप्पल उतारने की बात है, तो मैंने काफी सोच-विचार के बाद ये निर्णय लिया है. मेरा मानना है कि पार्टी और कैडर के नेता राज्य की समस्याओं से कड़ी मेहनत के साथ लड़ रहे हैं, लेकिन उसके बाद ये भी महत्वपूर्ण है कि आप खुद को एक बड़ी शक्ति के सामने आत्मसमर्पण कर दें और जो कुछ हो रहा है, उसकी देखभाल करने के लिए इसे बड़ी शक्ति पर छोड़ दें. राज्य में साल 2026 में होने वाला विधानसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य DMK को सत्ता से हटाना और तमिलनाडु का गौरव वापस दिलाना है.