शादी की दावत पड़ी भारी, हलवा-पनीर खाकर 40 बारातियों की तबीयत खराब

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शादी समारोह में दावत खाना बारातियों को भारी पड़ गया। खाना खाने के कारण 40 से ज्यादा लोगों को अचानक उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जहां बारातियों का इलाज किया जा रहा है। बुलंदशहर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर गांव का दौरा भी किया। फिलहाल सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गांव में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
फूड प्वाइजनिंग का यह मामला बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव से सामने आया है। इस गांव के लोग स्याना तहसील के चांसी रसूलपुर गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे। जहां से दावत खाकर वापस लौटने के बाद रात में अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बारात का खाना खाने से 40 से ज्यादा लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। जिनके इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आशीष मुदगल के नेतृत्व में गावं में मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाया है।
गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में 20 लोगों का इलाज किया जा रहा है। अन्य 20 मरीजों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जहांगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। कार्यवाहक सीएमओ मंजू ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गांव से स्याना केलिए एक बारात गई थी। जहां से लौटने पर लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं और बीमार लोगों का इलाज चल रहा है।