बालाघाट में मुठभेड़ में तीन हार्डकोर महिला नक्सलियों का एनकाउंटर, जंगलों में भागे घायलों की तलाश जारी

मध्य प्रदेश के बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। ये तीन हॉकफोर्स और पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। कुछ अन्य नक्सली भी घायल हुए हैं, जो जंगल में छिप गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार थाना गढीं के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट कैम्प के समीप हॉकफोर्स, पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई है। ये मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे कान्हा किसली के मुक्की क्षेत्र में होना बताया जा रहा है। करीब दो घंटे आमने-सामने फायरिंग हुई है। हालांकि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान सामने नहीं आ सकी है। इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मारी गई तीन महिला नक्सलियों से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल व एक .303 रायफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जब्त की गई है। उक्त मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए हैं जो घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए हैं जिनकी तलाश के लिए हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।