
जबलपुर यश भारत। रविवार को एकदम से पारी में आई उछाल के कारण एक तरफ जहां जमकर तपी दोपहर तो शाम के वक्त भी लोगों का पसीना छूटने लगा फिलहाल यह स्थिति अभी और बनी रहेगी। संभवत 10 तारीख के बाद बनने वाले एक नये सिस्टम के कारण शायद कोई राहत मिल पाए। अभी तो स्थिति यह है की पारा 40 डिग्री पार हो गया। इस बीच वर्तमान मौसम के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से अधिक था वहीं न्यूनतम तापमान कुछ बढ़ोतरी के साथ 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान में फिर उछाल आया और पारा 40 के ऊपर पहुंच गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्द हुआ जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा वहीं न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया। पारे मै आये उछाल के कारण जहां दोपहर जमकर तपी वही शाम के वक्त भी लोगों के पसीने छूट गए।
दिन रात चलने लगे पंखे कूलर का भी सहारा
जैसे ही तापमान में उछल का यह क्रम शुरू हुआ तो पंखे दिन रात चलने लगे वहीं लोगों ने बंद पडे कूलरों को निकाल कर उनकी साफ सफाई और रंग रोगन करने की कवायत शुरू कर दी कुछ लोगों के तो कूलर भी तपन के पहला झटका के साथ चालू हो गए हैं। कूलर की दुकानों में भीड़ बढ़ने लगी है वही खस और पेड खरीदने वाले भी दुकानों में पहुंच रहे हैं जिसके कारण इनकी बिक्री बढ़ गई है।