
एसपी ऑफिस का गार्डन बद्हाल
जबलपुर यश भारत। शहर में कहने को तो न जाने कितने गार्डन है लेकिन इनकी दशा रखरखाव के अभाव में खराब हो रही है। जिसकी और किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जाता जो आश्चर्य का विषय है। ऐसा ही एक छोटा गार्डन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी बनाया गया था शुरू में तो इसके रखरखाव पर भरपूर ध्यान भी दिया गया लेकिन समय के साथ-साथ रखरखाव की तरफ से लोग उदासीन होते गए जिसके चलते यह बगीचा बदहाली का शिकार हो रहा है। नियमित सफाई न होने से पूरे गार्डन में झाड़ फूस पत्तों का अंबार लगा है तो गार्डन की बाउंड्री भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रतिदिन न जाने कितने लोग आते हैं और गार्डन की दुर्दशा देखकर उन्हें आश्चर्य भी होता है। ऐसा नहीं है कि पुलिस विभाग के पास रखरखाव के लिए आदमियों की कमी हो लेकिन फिर भी क्यों इसके प्रति उदासीनता अपनाई जा रही है यह सोचने पर विवश करती है। जिस पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यह उद्यान बनाया गया था वहां पुलिस अधीक्षक से लेकर अनेक एएसपी और पुलिस के दूसरे अधिकारी भी बैठते हैं पुलिस विभाग के पास अकेले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बड़ा अमला भी है बावजूद इसके गार्डन के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।