अनियंत्रित होकर स्कूटी फिसली : एक की मौत, एक घायल, जांच में जुटी पुलिस
सिवनी यश भारत:-जिले के छपारा थाना अंतर्गत छपारा वाईपास के समीप दोपहर के समीप एक सड़क हादसा हो गया। जहां अनियंत्रित होकर स्कूटी फिसल गई। इस हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। और एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार छ्पारा बाईपास में एक तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल कर सड़क के किनारे लगी रेलिंग में टकरा गई।
स्कूटी में सवार बंडोल थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव निवासी युवक बालकृष्ण की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं संत कुमार नामक युवक घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी है। जिसके बाद मृतक और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा लाया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है हादसा कैसे हुआ। फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल का कहना है कि सूचना मिली थी की वाईपास के समीप अनियंत्रित होकर स्कूटी वाहन फिसलने से 1 की मौत हो गई है और एक घायल हो गया फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।