जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

नागपुर ले जाए जा रहे थे 79 लाख रुपए कैश, पुलिस ने इंकमटैक्स के हवाले किए

हवाला की रकम होने का अंदेशा

 

 

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना पुलिस ने कार से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की है, जो कि पनागर से नागपुर ले जाई जा रही थी। जब्त नगदी की जब गिनती की गई तो यह 79 लाख रुपए से ज्यादा निकली। पुलिस को अंदेशा है कि यह हवाला की रकम है, दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार के जरिए बड़ी रकम नागपुर भेजी जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने भेड़ाघाट बायपास पर बैरिकेटिंग कर उक्त कार को रुकवाया। कार में चालक के अलावा विजय नगर निवासी सतीश लालवानी सवार था। कार की तलाशी लेने पर एक कार्टून और बैग से यह रकम बरामद हुई।

आयकर विभाग को दी सूचना
पुलिस ने इतनी ज्यादा मात्रा में नगदी लेकर सफर करते हुए पाए जाने पर तत्काल आयकर विभाग को घटना की सूचना दी। आयकर विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। इसके लिए रकम के साथ पकड़े गए शख्स से पूछताछ जारी है। जब्त रकम में बड़ी मात्रा में 500 के नोटों की गड्डियों के साथ- साथ 200, 100 और 50 के नोटों की गड्डियां भी थीं।
लोहे का व्यापारी है शख्स
इतनी बड़ी मात्रा में नगदी के साथ हिरासत में लिए गए सतीश ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह लोहे का व्यापारी है, उसकी जबलपुर में दुकान भी है। नागपुर में उसे पेमेंट करनी है इसलिए वह नगदी लेकर नागपुर जा रहा था। हालांकि पुलिस को उसकी बात पर संदेह हुआ, जिसके चलते पुलिस ने आयकर विभाग को घटना की सूचना दे दी।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button