जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

डुमना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का 10 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण, देशभर के 17 एयरपोर्ट में लोकार्पण और शिलान्यास ,450 करोड़ से हुआ विस्तारीकरण का काम

जबलपुर यश भारत। डुमना एयरपोर्ट के आधुनिक टर्मिनल भवन में इंडोनेशिया से लाए गए दो एयरोब्रिज इंस्टाल किए गए हैं। रनवे प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा रनवे है।डुमना एयरपोर्ट की खूबसूरत इमारत 10 मार्च को जनता के लिए खुल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दस मार्च को वर्चुअली रूप से इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। वे जबलपुर के साथ देशभर के 17 एयरपोर्ट में लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। स्थानीय स्तर पर एयरपोर्ट प्रबंधन कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। इसमें जनप्रतिनिधियों समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।इस दौरान कार्यक्रम में श्री ज्योतिरादित्य एम. सिधिया केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री,जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम (सेवानिवृत्त) केंद्रीय नागर विमानन, सडक परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री
विवेक कृष्ण तन्खा संसद सदस्य (राज्यसभा),राजेंद्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, राकेश सिंह लोक निर्माण मंत्री, मध्य प्रदेश
सुमित्रा बाल्मीक संसद सदस्य (राज्यसभा), सुशील तिवारी (इंदु)सदस्य विधान सभा उपस्थित रहेंगे।

1 1

एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

450 करोड़ रुपये से तैयार किया गया एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां विमान कंपनियों के लिए जहां छह से आठ काउंटर्स हैं, वहीं टर्मिनल के भीतर ही अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। डुमना एयरपोर्ट के आधुनिक टर्मिनल भवन में इंडोनेशिया से लाए गए दो एयरोब्रिज इंस्टाल किए गए हैं। यहां पर अब पैसेंजर को टर्मिनल भवन से विमान तक बस से नहीं पहुंचना होगा। पैसेंजर टर्मिनल भवन से एयरोब्रिज के जरिए सीधे विमान के भीतर दाखिल हो जाएंगे। यहां का रनवे प्रदेश का पहला इंदौर और दूसरा सबसे बड़ा रनवे है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही यहां से और भी फ्लाइट शुरू हो सकती हैं।

कोहरे में भी उतर सकेंगे विमान

घने कोहरे और बारिश के दौरान विमान डुमना एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टैकआफ के लिए एयरपोर्ट पर थ्री कैटेगिरी का इंस्टूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) सिस्टम इंस्टाल कर दिया गया। यह आइएलएस इंक्यूपमेंट सिस्टम सीधे विमान से कनेक्ट होगा और 800 मीटर की विजीबलटी में भी पायलट को संकेत भेज रनवे पर विमान लैंड करवाने में मदद करेगा। डीजीसीए से मार्च के आखिरी सप्ताह तक इसके संचालन के लिए हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button