जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
देसी तमंचे और कारतूस के साथ पुलिस ने पकड़ा संदेही को

जबलपुर, यश भारत। ओमती पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए विक्टोरिया हॉस्पिटल के पास से एक युवक को देसी तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त युवक विक्टोरिया अस्पताल के पास बंदूक के साथ घूम रहा है । इसके बाद पुलिस द्वारा टीम बनाकर उसे गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी बेलबाग थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसके ऊपर पूर्व में भी वहां पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा पुलिस इस बात की जानकारी ले रही है कि यह देसी तमंचे के साथ वहां क्या कर रहा था और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था । इसके अलावा भी अन्य थाना क्षेत्र से युवक के बारे में जानकारियां एकत्रित की जा रही है