देश

संभल में पीएम मोदी ने किया कल्किधाम का शिलान्यास, प्रमोद कृष्णम ने दिया नारा- अवधपुरी से कल्किधाम, जयश्रीराम

संभल, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संभल में कल्किधाम मंदिर का शिलान्यास किया। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा भी की.कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और कल्किधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सारे अच्छे काम मेरे लिए ही बचे रहे हैं. आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी गई है. उत्तरप्रदेश की धरती से भक्ति की एक और धारा प्रवाहित हुई है. आज जितनी ही खुशी मुझे है उतना ही आनंद आचार्य प्रमोद कृष्णम को हो रही है.

उन्होंने आगे कहा कि ’आज संतों की भक्ति और जन-जन की भावना से एक और पवित्र स्थान का शिलान्यास हो रहा है. मुझे आचार्यों और संतों की उपस्थिति में भव्य कल्कि धाम की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था का एक और बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा.। पीएम मोदी ने आगे कहा आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है. आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा. कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं। आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे.
छत्रपति शिवाजी को भी किया याद
उन्होंने आगे कहा कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म-जयंती भी है. ये दिन इसलिए और भी पवित्र और प्रेरणादायक हो जाता है. आज हम देश में जो सांस्कृतिक पुनरोदय देख रहे हैं, अपनी पहचान पर गर्व कर रहे हैं, ये प्रेरणा हमें छत्रपति शिवाजी महाराज से ही मिलती है. मैं इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया नारा
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कलयुग में भगवान का कल्कि अवतार होगा। भगवान जहां आते हैं। वह धरा धन्य हो जाती है। अयोध्या में जितना काम हुआ, वह अद्भत है। पीएम मोदी, यह भी अदभुत संयोग है कि भगवान राम के सारे काज आपके हाथों हुए हैं।उन्होंने आगे कहा कि कल्किधाम की आधारशीला पीएम ने रखी है। अब वह दिन दूर नहीं है, जब भारत में रामराज्य की स्थापना होगी। जब मैं पीएम को आमंत्रित करने गया था। तो मुझे लगा था कि पीएम निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन पीएम ने मेरे निमंत्रण को स्वीकार किया।उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछते थे कि क्या पीएम आएंगे तो मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मैंने सिर्फ इतना कहा कि जैसे सबरी को विश्वास था कि राम आएंगे। जैसे विदुर को विश्वास था कि कृष्ण आएंगे। हमारी आस्था का आधार है कि कल्कि आएंगे। वैसे ही मुझे विश्वास था कि पीएम मोदी आएंगे। प्रमोद कृष्णम ने अपने भाषण के आखिरी में नारा लगाया। अवधपुरी से कल्किधाम… जय श्री राम, जयश्री राम।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button