Pedestrians passing by risking their lives.बीच सड़क पर मौत का गड्ढ़ा, जान हथेली पर रखकर गुजर रहे राहगीर
तिलक भूमि की तलैया के पास का नजारा यशभारत के कैमरे में कैद
कई लोग गिरकर हो चुके हैं घायल
जबलपुर,यशभारत। एक तरफ झमाझम बारिश, दूसरी तरफ बारिश से बचते हुए तेज रफ्तार से वाहन से भागते हुए लोग, ऊपर से बीच सड़क पर मौत का गड्ढ, सड़कों पर लबालब भरा गंदा पानी…. जी हां ये नजारा यशभारत के कैमरे में कैद हुआ तो नगर निगम तमाम दावों की पोल खुलती नजर आई। हम बात कर रहे हैं तिलक भूमि की तलैया के पास की संकरी सड़क का। कुछ इस तरह नजारा यहां का है। स्थानीय दुकानदारों ने यशभारत को बताया कि इस गड्ढ़े में दोपहिया वाहन चालक कई बार गिरकर घायल हो चुके हैं। गड्ढ़े को भरने और गंदे पानी को हटाने
नगर निगम को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन आलम अभी जस का तस है। राहगीर अपनी जान हथेली में रखकर दोपहिया वाहनों से इस मार्ग से गुजर रहे हैं।
तिलक भूमि की तलैया के पास के दुकानदारों ने यशभारत को ये भी बताया कि वहां की गलियों में गंदा पानी भी सड़कों पर भर रहा है । दुकानदारों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि मौत के गड्ढे को भरा जाए और सड़क पर जो पानी भर रहा है उसकी निकासी की व्यवस्था की जाए क्योंकि अभी तो बारिश की शुरूआत ही हुई है।
००००००००००००००००
०००००००००००००००