जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

वॉर की तरफ बढ़ता पाकिस्तान : पंजाब राज्य फौज के हवाले, हर शहर में हिंसा-आगजनी, हजार PTI वर्कर्स गिरफ्तार

इस्लामाबाद में रेड अलर्ट जारी

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 9 मई को दोपहर करीब 3 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में पाकिस्तानी रेंजर्स ने NAB के आदेश पर ये गिरफ्तारी की। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक अल कादिर ट्रस्ट घोटाला 50 अरब रुपए से ज्यादा का है और इसका फायदा इमरान, पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की दोस्त फराह गोगी ने उठाया।

गिरफ्तारी से पहले इमरान 2 केस में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। अरेस्ट के बाद PTI के कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। अलजजीरा के मुताबिक, पुलिस ने अब तक इमरान के 1 हजार समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक- हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस्लामाबाद में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। अहम शहरों में पैरामिलिट्री फोर्स रेंजर्स की तैनाती कर दी गई है।

पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान की लीगल टीम को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। इमरान के केस की सुनवाई के लिए इस्लामाबाद के पुलिस हेडक्वार्टर में स्पेशल कोर्ट बनाई गई है। सुनवाई शुरू होने से पहले यहां आर्मी तैनात कर दी गई। पुलिस लाइन में बैरिकेडिंग की गई है। NAB ने कोर्ट से इमरान की 14 दिन की रिमांड मांगी है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button