युवक की मौत से आक्रोश: बहराइच में हिंसा और आगजनी से बिगड़े हालात, इंटरनेट बंद
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में पथराव, गोलीबारी और युवक की मौत से लोगों में अक्रोश व्याप्त है। सोमवार सुबह सड़क पर शव रखकर उन्होंने जमकर हंगामा किया। गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस ने समझाइश देकर उन्हें शांत करा दिया है। इस बीच CM योगी ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
बहराइच पुलिस ने हिंसा और आगजनी की घटना के बाद 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही 5 नामदज सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं, एफआईआर में और नाम बढ़ाए जा सकते हैं।
बुलडोजर चलाने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान हिंसक प्रदर्शन करते हुए अस्पताल, दुकान और बाइक शो रूम में आग लगा दी। जिससे कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। पुलिस की टीमें पहुंचीं और समझाइश देती रहीं, लेकिन प्रदर्शनकारी हत्यारोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। वह अपने साथ लाठी डंडे लेकर आए हैं। साथ ही मर-मिटने के लिए तैयार हैं।
इंटरनेट सेवाएं बाधित
बहराइच में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। कहा, कानून अपना काम कर रहा है। हिंसा करने का अधिकार किसी को नहीं है। हालात नहीं सुधरे तो लखनऊ से पुलिस भेजी जाएगी। सीएम के निर्देश पर इस दौरान इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं।