operation screws, जबलपुर में गोल्ड और गुरु एप से हो रहा ऑनलाइन सट्टा संचालित : पुलिस ने दो आरोपियेां को दबोचकर जब्त किए 11 हजार रुपये, दो मोबाइल
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टे का कारोबार चरम पर है। जिसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब कंैट पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचकर नगदी रकम जब्त की। आरोपी गोल्ड एप और गुरु एप डाउनलोड कर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियेां से पूछताछ जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड़ करने आदेशित किया गया था। जिसके चलते कैंट पुलिस ने दबिश देते हुये क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरियेां को रंगे हाथ पकड़कर कब्जे से 11 हजार 200 रूपये एवं 2 मोबाईल जब्त किये है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि 2 युवक गली नम्बर 6 नर्मदा टी स्टाल के सामने मोबाइल लिये हैं और ऑन लाईन क्रिकेट आईपीएल सट्टा खिला रहे है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आयुष सोनकर 20 वर्ष निवासी आजाद चौक, अमन उर्फ काली सोनकर 22 वर्ष निवासी घमापुर को दबोचकर जब मोबाइल चैक किए तो आयुष सोनकर के आई फ ोन 11 मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा का गोल्ड 365 एप तथा अमन सोनकर के मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा का क्रिकेट लाईन गुरू एप इंस्टाल मिला। आरोपियों से 11 हजार 200 रूपये जब्त करते हुये कार्रवाई की गई है।