संस्कृति थियेटर, मिनी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स एवं राजा गोकुलदास धर्मशाला का संचालन निजी हाथों में
स्मार्ट सिटी ने निकाला टेंडर एक्सपोर्ट करेंगे ऑपरेट

संस्कृति थियेटर, मिनी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स एवं राजा गोकुलदास धर्मशाला का संचालन निजी हाथों में
स्मार्ट सिटी ने निकाला टेंडर एक्सपोर्ट करेंगे ऑपरेट
जबलपुर यश भारत। स्मार्ट सिटी द्वारा भँवरताल कल्चरल स्ट्रीट के पास निर्मित संस्कृति थियेटर, शिव नगर एवं शक्ति नगर में निर्मित मिनी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स तथा हैरीटेज कंजर्वेशन परियोजना के तहत मूल स्वरूप में परिवर्तित की गई राजा गोकुलदास धर्मशाला के संचालन एवं संधारण का काम अब निजी हाथों में दिए जाने की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर टेंडर भी जारी करेगा हैं याने इन सेंटरों के संचालन का काम निजी हाथों में जाएगा। जिसको लेकर अधिकारियों का तर्क है कि प्रोफेशनल एजेंसियां इनका संचालन सही तरीके से कर पाएंगे और इसका रखरखाव भी व्यवस्थित तरीके से हो सकेगा।
हो सकता है विरोध
जिस तरह से राइट टाउन स्टेडियम का संचालन निजी एजेंसी को देने के बाद इसका विरोध हुआ था और अधिक पैसा वसूलने की शिकायत के सामने आई थी इसी तरह के मामले यहां भी सामने आ सकते हैं । क्योंकि जब निजी संस्थाओं को काम दिया जाएगा तो वह अपनी लागत भी आम जनता से लगी । हालांकि अभी यह निश्चित नहीं हुआ है कि उक्त कार्य का टेंडर किसे दिया गया है लेकिन यह प्रक्रिया स्मार्ट सिटी द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।
होगा उचित रखरखाव
अधिकारियों का कहना है कि यह स्मार्ट सिटी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसमें स्मार्ट सिटी द्वारा बड़ा इन्वेस्टमेंट भी किया गया है इसके रखरखाव को लेकर टेंडर जारी किया गया है। यदि इसका उचित रखरखाव होगा तो आम जनता को ही इसकी सुविधा मिलेगी और साथ ही साथ प्रोफेशनल तरीके से इनका संचालन भी किया जा सकेगा। हालांकि जब से यह संरचना निर्मित हुए हैं तब से इनका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि निजी हाथों में जाने से उनके उपयोग के लिए भुगतान तो करना होगा लेकिन इसका संरक्षण और संचालन भी सही तरीके से हो सकेगा।