MURDER KANPUR: बोरे में मिला सिर और पैर कटा महिला का शव, कानपुर में नृशंस हत्या से सनसनी

यूपी के कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के गजनेर रोड पर रंजीतपुर गांव के तालाब में सोमवार शाम एक महिला का शव बोरे के अंदर भरा मिला। शव का सिर व पैर नहीं थे लेकिन गर्दन से कमर तक का हिस्सा बोरे में बंद था। नृशंस हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रंजीतपुर गांव के तालाब से सोमवार शाम बदबू आने पर ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से सटे एक तालाब में पड़े बोरे से दुर्गंध आ रही है। सूचना पर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने बोरे को बाहर निकालकर खोला तो उनके होश उड़ गये। पुलिस को बोरे के अंदर एक महिला का शव मिला। शव पर अंगवस्त्र मिले हैं। महिला की नृसंश तरीके से हत्या की गई है। पहचान छिपाने के लिए सिर व पैर काट दिए गए। शरीर पर चोटों के भी निशान हैं।
इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का चेहरा व पैर न होने के कारण उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। पुलिस का दावा है कि महिला की दूसरे स्थान पर हत्या करने के बाद शव को चलती गाड़ी से फेंका गया हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। ताकि किस गाड़ी से शव को फेंका गया है, इसके बारे में जानकारी जुटा रही है।