पुलिस के पेपर में पकड़ा गया ‘मुन्ना भाई’, माइक्रोफोन डिवाइस लगाकर चीटिंग कर रहा था परीक्षार्थी
मुंबई पुलिस की लिखित परीक्षा में मुन्ना भाई MBBS स्टाइल में नकल करने की कोशिश करने वाले एक प्रशिक्षु को पकड़ा गया है। आरोपी शख्स माइक्रोफोन डिवाइस से पेपर में चिटिंग करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक मोबाइल सिम कार्ड, 2 मोबाइल और नकल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईयर माइक्रोफोन डिवाइस बरामद किया गया है।
परीक्षार्थी पर संदेह होने पर हुई चेकिंग
यह घटना रायगढ़ मिलिट्री स्कूल, हॉल नंबर 312 न्यू लिंक रोड, ओशिवारा जोगेश्वरी पश्चिम परीक्षा केंद्र में हुई। जहां से पुलिस ने 22 साल के ट्रेनी कुशना दलवी को नकल करते हुए पकड़ा है। आरोपी मूल रूप से जालना के भोकरदन के मानपुर गांव का रहने वाला हैं। कुशना ने मुंबई पुलिस का पेपर लिखते समय अपने कान में माइक्रोफोन डिवाइस लगाई हुई थी। जिसकी मदद से पेपर की नकल कर रहा था। पेपर के दौरान पर्यवेक्षक की ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को कुशना की संदिग्ध हरकत पर शक हुआ। जिसके बाद उसकी चेकिंग की गई।
दो साथियों की मदद से सॉल्व कर रहा था पेपर
पुलिस जांच में पता चला कि कुशना के साथी सचिन बावस्कर और प्रदीप राजपूत ईयर माइक्रोफोन डिवाइस के जरिए कुशना को उसे पेपर सॉल्व करने में मदद कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में कुशना के साथ ही उसके दोनों साथियों सचिन बावस्कर और प्रदीप राजपूत के खिलाफ भी ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है।