MP News: सीएम शिवराज ने बेटियों को दिया तोहफे में चांदी का मुकुट, जानिए पूरी खबर
MP News: सीएम शिवराज ने बेटियों को दिया तोहफे में चांदी का मुकुट, जानिए पूरी खबर लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना के रूप में मैंने एक हजार रुपये तो ठीक, बहनों को इज्जत, सम्मान तथा आत्मबल दिया है और वचन देता हूं कि कभी भी बहनों का सिर झुकने नहीं दूंगा। मुख्यमंत्री शनिवार को आष्टा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में भाई, बहनों, युवाओं और किसानों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने आष्टा के विकास के लिए अनेक निर्माण और विकास कार्यों की घोषणा की है।
MP News: सीएम शिवराज ने बेटियों को दिया तोहफे में चांदी का मुकुट, जानिए पूरी खबर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी टोल नाके जिनकी आमदनी 2 करोड़ है उनका संचालन बहनों को सौपा जाएगा। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना जिंदगी बदलने की योजना है और मैं 250 रुपए के मान से बदाकर राशि तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी जरूरतों पर मजबूर रहने वाली बहने अब मजबूत हुई है।
बेटियों को मिलेगी अब ये सारे वरदान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बेटे बेटियो को जल्दी ही लैपटाप के लिए 25 हजार की राशि दी जाएगी, साथ ही ये बात भी कही मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जो उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों में पड़ेंगे, उनकी फीस सरकार जमा करेगी।
उन्होंने आष्टा नगर पालिका में 5 और अन्य नगर परिषदों में एक-एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्य करवाए साथ ही नर्मदा पार्वती और काली सिंध लिंक सिंचाई योजना से छूटे गांवों को भी जोड़ा जाएगा उन्होंने 3 सीएम राइज स्कूल के निर्माण कन्या छात्रावास और आश्रम के विस्तार की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें स्वागत के लिए भेंट किए गए चांदी के दो मुकुट आयोजको को सौप कर कहा कि इनकी बिछोड़ी बनाकर कन्या विवाह योजना में बेटियों को प्रदान करें।
READ ALSO :-
MP News कमलनाथ ने CM शिवराज के आत्मविश्वास पर किया पलटवार जाने पूरी बात
MP News कमलनाथ प्रदेश के अधिकारियों पर बरसे, तेवर को दिखाते हुए कहा- कांग्रेस की सरकार बनी तो समझ ले
MP News: सीएम शिवराज ने बेटियों को दिया तोहफे में चांदी का मुकुट, जानिए पूरी खबर