जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे 18 लाख 67 हजार 841 मतदाता

मतदाता अंतिम सूची का प्रकाशन 40 हजार से ज्यादा नए मतदाता हुए
जबलपुर, यशभारत। विधानसभा चुनाव में जबलपुर जिले के नेताओं का फैसला 18 लाख 67 हजार 841 मतदाता करेंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा किया गया है। इस चुनाव में 40 हजार से ज्यादा नए मतदाता जुड़े हैं।

WhatsApp Image 2023 10 04 at 13.17.24

अभी भी जुड़वा सकते हैं नाम…

अब तक जिन मतदाताओं ने नाम नहीं जुड़वाया है, वह इसकी वजह बताकर नाम जुड़वा सकेंगे। जिसे पूरक वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। पूरक वोटर लिस्ट वाले मतदाता भी वोटिंग कर सकेंगे।
बुजुर्ग – दिव्यांग को घर से मतदान की सुविधा

इस चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांगों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है।
इसके लिए उन्हें 12-डी फॉर्म भरना होगा।
नामांकन के पांच दिन के अंदर अगर यह फॉर्म भरा जाएगा तो आयोग की टीम घर जाकर मतदान कराएगी।
मतदान निष्पक्ष रहे, वोट की गोपनीयता बनी रहे, इसके लिए वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
इसकी सूचना सभी राजनीतिक दलों को दी जाएगी।

WhatsApp Image 2023 10 04 at 12.43.22

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button