सटोरिया अलीम कसेड़ी के आलीशान मकान पर चली जेसीबी, काली कमाई से बनाया था 2 करोड़ का मकान
जबलपुर,यशभारत। शहर में भू-माफियाओं और गुंडे-बदमाशों के खिलाफ जबलपुर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है जिससे समाज बदमाशों से भयमुक्त रह सके। इसी कड़ी में 20 वर्षों से सक्रिय कुख्यात सटोरिए ,जुआ फड़बाज, अवैध हथियारों के सौदागर एवं दहशतगर्द अलीम कसेड़ी उम्र 50 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम कसाई मंडी के काली कमाई से ठक्कर ग्राम में अवैध कमाई से बनाए गए 2 करोड़ रुपए के आलीशान दो मंजिला मकान को जबलपुर पुलिस ने नगर निगम प्रशासन के साथ मिलकर ध्वस्त कर दिया।
विदित हो कि गत दिवस एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए थे कि माफियाओं के खिलाफ उनके मकान जमींदोज करें। उक्त कार्रवाई नगर निगम कमिश्रर स्वप्निल वानखेड़े और एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा की गई है।
कुख्यात बदमाश का पहले दो बार हो चुका है जिला बदर
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि कुख्यात सटोरिया अलीम कसेड़ी वर्ष 2002 से लगातार सक्रिय रहकर समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है जिस पर 18 जुआ एवं सट्टा से संबंधित प्रकरण, 11 गंभीर रूप से मारपीट एवं अवैध वसूली संबंधी प्रकरण, 7 अवैध हथियार एवं विस्फोटक पदार्थों से संबंधित प्रकरण एवं एक हत्या का प्रयास सहित तीन अन्य अपराध पंजीबद्ध है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2014 एवं 2019 में अलीम कसेड़ी का जिला बदर भी किया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी अलीम कसेड़ी की आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ था।