जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण से खुली सरकारी स्कूलों की पोलः स्कूल से 8 शिक्षक गायब मिले, कारण बताओ नोटिस जारी
जबलपुर, यशभारत। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से विद्यालयों के लगातार निरीक्षण किए जा रहे है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शहपुरा विकासखंड के शासकीय उत्कृष्ट उमवि शहपुरा तथा पीएम श्री शास,हाई स्कूल सहजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शास उत्कृष्ट उमावि शहपुरा में कुल 13 शिक्षक शिक्षिकाओं में से 3 शिक्षक शिक्षिकाए बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाई गई एवम इसी प्रकार पीएमश्री शास हाई स्कूल सहजपुर में कक्षा 1से 12 तक में कुल पदस्थ संख्या 19 में से 5 शिक्षक शिक्षिकाएं विना स्वीकृत आवेदन के अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी ने इन सभी को कारण बताओ पत्र जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालय में उपलब्ध प्रयोगशाला,पुस्तकालय,उमंग हेल्थवेलनेस कार्यक्रम का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।