पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना की पहल : पुलिस कर्मियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास , कैरियर काउंसलिंग के लिए सेमिनार आयोजित
- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आर.आर.सिंह परिहार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा पुलिस लाईन जबलपुर में कैरियर काउंसलिंग सैमीनार ''ऑपरेशन ज्योति का किया गया शुभारंभ
कक्षा 9वीं से कॉलेज में अध्यनरत एवं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे पुलिस परिवार के बच्चों की एक्सपर्ट काउंसलर काउंसलिंग करते हुये प्रदान करेंगे सही दिशा
also reed…CRIME NEWS JABALPUR, पूर्व छात्र नेता की इंस्टाग्राम आईडी हैक
जबलपुर, यशभारत। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना की पहल पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन देने पूरे प्रदेश में सेमिनार होंगे। जिसके चलते ऑपरेशन ज्योति का शुभारंभ किया गया।
पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा पहल करते हुये पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास तथा कैरियर काउंसलिंग हेतु मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस ईकाईयों में सैमिनार आयोजित कर सही दिशा प्रदान करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा , उप पुलिस महानिरीक्षक आर.आर.सिंह परिहार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा पुलिस लाईन्स जबलपुर में कक्षा 9वीं से कालेज में अध्यनरत एवं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे पुलिस परिवार के बच्चों के लिये एक्सपर्ट काउंसलर श्रीमति प्रीति कुमार, एवं श्री जयदीप मिश्रा की उपस्थिति में कैरियर काउंसलिंग सैमिनार ”ऑपरेशन ज्योति का शुभारंभ किया गया।
कैरियर काउंसलिंग सैमिनार ” ऑपरेशन ज्योति में बच्चों की रूचि को ध्यान में रखते हुये एक्सपर्ट काउंसलर द्वारा काउसलिंग करते हुये सही दिशा प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रियंका शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेंडे एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी शहर सहित 150 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं कैरियर काउंसलिंग हेतु पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के 150 बच्चे उपस्थित रहे।