
जबलपुर यश भारत। रंग रंगीले पर्व होली को लेकर सेलिब्रेशन का दौर गुरुवार को होलिका दहन के पहले ही शुरू हो गया था। स्कूल कॉलेज से लेकर निजी और सरकारी दफ्तर में काम करने वाले लोगों के द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जमकर धमाल किया गया। वरिष्ठ लोग जहां रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे थे तो स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं और युवा वर्ग में पिछले कुछ सालों से चलन में आई पीली मिट्टी को प्राथमिकता दी गई। स्कूल कॉलेज के -छात्र छात्राओं ने इसकी तैयारी पहले से ही कर ली थी। रंगों का पर्व होली का असली सेलिब्रेशन तो गुरुवार की रात होलिका दहन के बाद ही शुरू होगा लेकिन इसके पहले भी शहर में जगह-जगह होली के नजारे सामने आए।
शराब दुकानों में रही भीड़
होली का त्यौहार हो और शराब की बात ना हो ऐसा नहीं हो सकता शराब के बढ़ते क्रेज का असर गुरुवार को भी देखने मिला जब शुक्रवार को धुरेडी के दिन शराब दुकान और बार बंद होने की आहट मात्र से शराब दुकानों में खरीदारों की भीड़ एकाएक बढ़ गई और शराब के शौकीन बड़ी संख्या में शराब खरीदने के लिए दुकानों में पहुंच गए कुछ समय के लिए तो ऐसा लगने लगा जैसे शराब फ्री में बट रही हो। लोग बड़ी मात्रा में धुरेडी के लिए शराब जमा करने में लगे रहे। वहीं कई शराबी तो गुरुवार को ही शराब दुकानों के आसपास अत्यधिक शराब पीने के कारण लहरातेनजर आये।