2 करोड़ रूपये की लागत से होगा हनुमानताल तालाब का सौन्दर्यीकरण – महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू
महापौर ने विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भूमिपूजन कर कराया कार्य प्रारंभ


जबलपुर। अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन योजना अंतर्गत शहर के 6 बड़े तालाबों को संरक्षित कर सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें हनुमानताल तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं संरक्षित करने का कार्य 2 करोड़ रूपये की लागत से कराया जा रहा है, जिसका भूमिपूजन आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय ने एम.आई.सी. सदस्यों और वार्ड पार्षद के साथ किया और कार्य को प्रारंभ कराया। इस अवसर पर महापौर ने बताया कि 12 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से 6 बड़े तालाबों को संरक्षित करने तथा सुन्दर स्वरूप प्रदान करने की दिशा में कार्य किये जायेगें इसके साथ साथ शहर के अन्य छोटे-छोटे तालाबों को संरक्षित कर एन.जी.ओ. के माध्यम से संरक्षित कराने का कार्य पर योजनाएॅं तैयार की जा रही है।
महापौर श्री अन्नू ने कहा कि बहुत शीघ्र ही शहर के नागरिकों को 6 बड़े तालाबों को जीर्णोद्धार कर सौगात दी जायेगी। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य दामोदर सोनी, डॉं. सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादचव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, वार्ड पार्षद श्रीमती कविता रैकवार, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सोनिया रंजीत सिंह, श्रीमती मधुबाला राजपूत, श्रीमती प्रतिभा भापकर, अतुल जैन दानी, पूर्व पार्षद मुकेश यादव, दीप मेहदेले, जरताज अहमद, सीताराम सेन, अजय तिवारी, अनुतिवारी, एश्वार्य परथर, शंकर श्रीवास्तव, प्रदीप बेहुरिया, जितेन्द्र पांडे, मनीष दुबे, दिलीप दुबे, नीतू, मंडल अध्यक्ष राजुल रजक एवं योगेन्द्र दुबे आदि उपस्थित रहे।