जबलपुरमध्य प्रदेश

पक्षी प्रेमियों के लिए सौगात : मध्य प्रदेश को मिली वॉक इन एवियरी की सौगात, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया शुभारंभ : 6 लाख का विदेशी पक्षी पर्यटकों के लिए बना आकर्षण 

रीवा|  महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाईट टाईगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर में पर्यटकों के लिए वॉक इन एवियरी का शुभारंभ हुआ है,,, यहां एक लोहे के बड़े हॉफ कैप्सूल साइज़ पिंजड़ा जिसका क्षेत्रफल लगभग 3200 स्क्वायर मीटर तथा ऊंचाई लगभग 16 मीटर का तैयार किया गया है जिसके अंदर सैकड़ो विभिन्न तरह के पक्षियों को देखने और उनकी आवाज सुनने का आनंद टहलते हुए लिया जा सकता है,,, इस बड़े पिजड़े के अंदर पक्षी पूरी आजादी के साथ उडान भरते है।

IMG 20240817 122814

जिन्हें उन्हीं के बीच पहुंच कर देखना बेहद सुखद है,,, इस वॉक इन एविवरी का आज मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने फीता काट कर उद्घाटन किया है। गुजरात के केवड़िया के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार पर्यटक चलते फिरते हुए पक्षियों का दीदार कर पाएंगे । करीब 3 करोड़ 81 लाख की लागत से यह वाक इन एविवरी बनाया गया है जो 3400 स्क्वायर फीट में है और अब यह पक्षियों का घर है। पक्षियों का यह नया घर व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर के अंदर बनाया गया है ।

 

यहां देश विदेश के पक्षियों को देखने का आनंद मिलेगा। करीब एक करोड़ रुपए की लागत से विदेशी पक्षियों को यहां लाया जाएगा । इस वॉक इन एविवरी में 7 लाख का याक तोता पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उप मुख्यमंत्री के साथ रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा सतना सांसद गणेश सिंह समेत वन विभाग का प्रशासनिक कमला रहा मौके पर मौजूद रहा,,, डिप्टी सीएम सीएम सहित सभी ने वॉक इन एविवरी का भ्रमण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button