मिशन अस्पताल दमोह में अवैध कैथ लैब संचालन पर एफआईआर, कई पदाधिकारी नामजद
मिशन अस्पताल दमोह में अवैध कैथ लैब संचालन पर एफआईआर, कई पदाधिकारी नामजद
मिशन अस्पताल दमोह में अवैध कैथ लैब संचालन पर एफआईआर, कई पदाधिकारी नामजद
दमोह, 14 अप्रैल 2025 — मिशन अस्पताल दमोह में अवैध रूप से संचालित की जा रही कैथ लैब को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर अस्पताल प्रबंधन समिति के खिलाफ थाना कोतवाली दमोह में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
शिकायत के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन द्वारा कैथ लैब के पंजीयन में धोखाधड़ी की गई। आरोप है कि डॉक्टर अखिलेश दुबे के नाम और हस्ताक्षर की कूट रचना कर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया। इसके बाद कैथ लैब का संचालन प्रारंभ किया गया, जिसके दौरान कुछ मरीजों की एंजियोप्लास्टी के पश्चात मृत्यु होना सामने आया है।
इस मामले में थाना कोतवाली दमोह में अपराध क्रमांक 245/25 के अंतर्गत भारतीय न्यायतंत्र संहिता की धारा 318(4), 336(2), 340(2), 105, 3(5) बीएनएस तथा मध्यप्रदेश उपचारगृह एवं रुजोपचार अधिनियम 1973 एवं संशोधित नियम 2021 की धारा 12 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
एफआईआर में नामजद आरोपी इस प्रकार हैं:
1. अशीम न्यूटन पिता रजनीश मोरिस न्यूटन – सेन्ट्रल इंडिया क्रिश्चियन मिशन, मारुताल दमोह
2. फ्रेंक हैरीशन पिता स्व. श्री एच. इम्यूनल – सेन्ट्रल इंडिया क्रिश्चियन मिशन, मारुताल दमोह
3. इंदू लाल पिता अजय लाल – बेथलेहम केम्पस, जबलपुर रोड दमोह
4. जीवन मैसी पिता जोशफ मैसी – वैशाली नगर, आमचौपरा दमोह
5. रोशन प्रसाद पिता राजेश प्रसाद – क्रिश्चियन कॉलोनी, सिविल वार्ड नं. 5 दमोह
6. कदीर यूसुफ पिता उमर फारुक – हाउसिंग बोर्ड, सिविल वार्ड नं. 7 दमोह
7. अजय लाल पिता विजय लाल – बेथलेहम केम्पस, जबलपुर रोड दमोह
8. संजीव लेम्बार्ड – दमोह
9. विजय लैम्बार्ड – दमोह
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। इस प्रकरण में और भी नाम सामने आ सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन अस्पताल के संचालन पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।