बेटे को पागल घोषित करना चाहता है पिता: ससुर के नाम पर पिता को पूजा उसी ने घर से निकाल दिया
जबलपुर, यशभारत। एक पिता अपने बेटे को ही पागल घोषित करना चाहता है, जिस बहू ने सुसर को पिता का दर्जा दिया वही उसके प्रति गलत नियत रखता है। इसका खुलास उस वक्त हुआ जब पीडि़त महिला ने कलेक्टर को आपबीती बताई।
पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी राम कुमार श्रीवास्तव के एकमात्र पुत्र आशीष श्रीवास्तव के साथ 5 साल पहले हुई थी। ससुर के द्वारा पहले तो शादी के दौरान झूठ कहा गया कि मेरे बेटे की सरकारी नौकरी 1 साल में लग जाएगी। फिर शादी के बाद लगातार मुझे प्रताडि़त किया जाने लगा। यहां तक कि ससुर मुझे गंदी निगाहों से देखते हैं। और मेरे पति को मेरे साथ भी रहने नहीं देते हैं। ससुर के द्वारा मुझे झूठे केस में लगातार फंसाया जा रहा है।
पिता बोले; बेटा-बेटी के साथ हुआ अन्याय
परिजनों ने आरोप लगाया कि एसडीएम न्यायालय गोरखपुर में गलत जानकारी देकर मुझे घर से बेदखल करने की साजिश रची जा रही है। एसडीएम गोरखपुर में मैंने अपना पक्ष रखा बावजूद इसके मेरी नहीं सुनी जा रही हैं। जिसके बाद न्याय के लिए पीडि़ता ने कलेक्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं पीडि़ता के पिता का कहना है मेरे बेटा और बेटी के साथ अन्याय हो रहा है।
बदनामी के डर से नहीं कर रही थी शिकायत
ससुर के द्वारा गलत निगाह और प्रताडि़त करने के बाद मैं बदनामी से डर रही हूं। उसके बाद से ही मैं अकेले अपने ससुराल में रहती हैं। एक कमरे में ऊपर अलग अपने बेटे के साथ महीनों से गुजर बसर कर रही हूं। जब ससुर को यह भी बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह मुझे घर से बेदखल कर रहे हैं। परिजनों ने कलेक्टर से घर से बेदखल न करने की मांग की है।