जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भूकंप के झटकों से हिली धरती, घरों से बाहर दौड़े लोग, नेपाल में आया 4.8 की तीव्रता वाला Earthquake

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

आज शनिवार की सुबह धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहल गई। आज भूकंप भारत से सटे देश नेपाल में आया। सुबह करीब 4 बजे भूकंप के जोरदार झटके लगे। इतना भयानक भूकंप आया कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई।

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) और यूनाइटेड स्टेट्स ज्योलॉजिकल सर्वे (USGS) ने नेपाल में भूकंप आने की पुष्टि की। साथ ही जानकारी दी कि इस भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जाल माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भूकंप के झटके सहने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्योंकि अब से पहले साल 2023 में नेपाल में ही आए भूकंप ने 70 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी।

जिम्बाब्वे में भी आया था भूकंप

भूकंप (Earthquake) बीते दिन शुक्रवार 20 दिसंबर को ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) में भी आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई। यह भूकंप करीबा (Kariba) से 22 किलोमीटर साउथर्न साउथईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर आया, जिसकी पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey–USGS) ने भी की थी। इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर बैठ गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button