विक्टोरिया के डॉक्टरों ने कहा सीएम-सीएमएचओ का अपमान नहीं सहेंगे, तथा कथित युवकों पर दर्ज कराएंगे एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। जिला अस्पताल विक्टोरिया में एक संगठन के छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को डॉक्टर-अधिकारियों ने बेतुका बताया है।सिविल सर्जन की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और सीएमएचओ का तथाकथित युवकों ने अपमान किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पत्र में कहा गया कि इस तरह से प्रदेश के मुखिया और जिला स्वास्थ्य के सीएमएचओ का अपमान करना ये दर्शाता है कि तथाकथित युवक सिर्फ अपनी राजनीति को बढ़ाना चाहते हैं।
मालूम हो कि सेठ गोविंददास जिला अस्पताल (विक्टोरिया) में सोमवार की शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक संगठन से जुड़े दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता यहाँ पहुँच गए। उन्होंने ओपीडी में मरीजों को उचित इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों की नींद खोलने की बात कहते हुए ठंडे पानी से भरे 2 मटके भी चिकित्सकों को भेंट किए। इसको लेकर काफी देर तक दोनों ओर से तू-तू मैं-मैं होती रही। जब पुलिस टीम पहुंची तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका। महाकोशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी, मोहित प्यासी, राहुल अगरिया, रोहित कुरील, शोभित नामदेव एवं सुरेन्द्र शर्मा आदि अस्पताल आ गए। इसके बाद उन्होंने चारों ओर का चक्कर लगाकर फोटो एवं वीडियो बनाकर नारेबाजी शुरू कर दी थी। इसके बाद चिकित्सकों ने एक बैठक आयोजित की और उपद्रव करने वाले युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया।