आज से जिला पंचायत सीईओ करेंगे जनपद पंचायत का दौरा
विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की करेंगे समीक्षा

जबलपुर यशभारत। जिले की जनपद पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत में पहुंच कर समीक्षा बैठक लेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सीईओ श्री गहलोत पदभार ग्रहण करने के बाद आज से 27 फरवरी से कार्यकम शुरू हो रहा है। सीईओ द्वारा विकासखण्ड स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे उक्त बैठक संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। जिसमें जनपद के सीईओ एवं सभी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थित रहेंगे।
इन जनपद पंचायतों में होगा दौरा
जिला पंचायत से मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत सबसे पहले जिले के कुंडम जनपद पंचायत में 27 फरवरी को 11 बजे .शहपुरा 28 फरवरी को 11 बजे.पाटन 28 मार्च 3 बजे.मझौली 5 मार्च- को 11 बजे.सिहोरा 5 मार्च 3 बजे
.जबलपुर 6 मार्च को 11 बजे
एवं पनागर में 6 मार्च को 3 बजे संबंधितों की बैठक लेंगे।
यह रहेगा बैठक का एजेंडा
1. निर्माण कार्यों की समीक्षा
पंचायत राज संचालनालय से स्वीकृत अटल ग्राम सेवा भवन (नवीन ग्राम पंचायत भवन) निर्माण कार्यों की प्रगति पर समीक्षा जिला/जनपद स्तरीय 15 वां वित्त की राशि से स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा।नवीन स्वीकृत आंगनवाडी भवन निर्माण के संबंध में समीक्षा।
5वें राज्य वित्त के स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा।
2. प्रधानमंत्री आवास मिशन की समीक्षा
आवास प्लस एवं पीएम जनमन की प्रगति के संबंध में।वर्ष 2024-25 में प्राप्त नवीन लक्ष्य के संबंध में। पुराने आवासों के ए, बी, सी श्रेणी एवं आवास प्लस 2.0 सर्वे के संबंध में।
3 मनरेगा की समीक्षा
प्रतिदिन श्रम नियोजन।
अपूर्ण कार्य 70 प्रतिशत से अधिक वाले कार्यों को पूर्ण किया जाना। गौशाला की प्रगति एवं सीसी जारी करना। 0 (जीरो) से 5 प्रतिशत वाले कार्यो की डिलीट किया जाना।
ग्रेडिंग से संबंधित घटकों की समीक्षा।
4. वाटर शेड की समीक्षा
एफपीओ के गठन में 300 कृषकों का संगठन बनाना है।
उत्पादन प्रणाली मद में दोनों परियाजनाओं में 300 कृषकों का चयन कर उनको सब्जी उत्पादन करवाने हेतु।
परियोजना क्रमांक 02 (जबलपुर) में एनआरएम के शेष कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति जारी के संबंध में।
5. स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति।सामुदायिक स्वच्छता परिसर के अपूर्ण कार्य।डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के संबंध में।
6. एस.आर.एल.एम. की समीक्षा
लोकोस पोर्टल की समीक्षा (एसएचजी, वो, सीएलएफ)।
आरएफ, सीआईएफ, सीसीएल पर समीक्षा ।उपरोक्त एजेंडा अनुसार जानकारी क्लस्टरवार तैयार कर बैठक में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के योजना प्रभारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं संबंधित जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत के सचिव को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करे।