जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
हिमाचल प्रदेश में 2.5 करोड़ के रिश्वत कांड में शिमला श्वष्ठ दफ्तर के डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, 18 दिन से था फरार
शिमला, । हिमाचल प्रदेश के शिमला में ईडी दफ्तर के फरार डिप्टी डायरेक्टर को सीबीआई टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डिप्टी डायरेक्टर विशालदीप को सीबीआई की टीम ने बुधवार को मुंबई से गिरफ्तार किया. फिलहाल, अब आरोपी को चंडीगढ़ लाया जाएगा. ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत से जुड़ा हुआ यह मामला है. बीते कई रोज से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शिमला जोनल ऑफिस का डिप्टी डायरेक्टर फरार चल रहा था. जानकारी के अनुसार, बुधवार को सीबीआई की टीम ने मुंबई में दबिश दी और फिर असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप को फरारी के 18 दिन बाद अरेस्ट कर लिया. गौरतल है कि 22 दिसंबर को सीबीआई ने हिमाचल के 181 करोड़ रुपये के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों की शिकायत पर रेड डाली थी. इस मामले में रिश्वत लेने और मांगने के आरोप में दो केस दर्ज किए हैं.