जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

स्कूलों में कसवाट लाने डीईओ ने सहायक संचालकों को दी जिम्मेदारीः शैक्षणिक गतिविधियों पर रखेंगे पैनी नजर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम8 सोनी ने सभी विकासखंडों में पदस्थ सहायक संचालकों को आगामी आदेश तक जिले के भीतर सभी विद्यालयों के निरीक्षण केआदेश जारी किया है। डीईओ श्री सोनी ने बताया कि इस समय का समय बच्चों के लिए बहुत ही कीमती समय है तथा इसका सदुपयोग होना बहुत जरूरी है। शिक्षक समय पर स्कूल जाए तथा विद्यालय में पूरे समय रहकर बच्चों को ढंग से पढ़ाई कराए। अभी की व्यवस्था में सहायक संचालक BEO की सीमा निर्धारित है कि वह केवल अपने विकासखंड का निरीक्षण कर पाएंगे।अब ये सभी डीईओ के आदेश से जिलेके सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर सकेंगे। डीईओ घनश्याम सोनी ने कहा कि परीक्षाओं के नजदीक होने एवं विद्यालयों में निरीक्षण को सुदृढ़ करने के लिए निम्न
सहायक संचालकों को जिले के समस्त विद्यालयों का निरीक्षण कार्य सौंपा गया –
1- श्रीमति सरिता तंतुवाय सहायक संचालक BEO जबलपुर
2- श्री बाबूलाल कुर्वेती
सहायक संचालक BEO शहपुरा
3- श्री अरविंद धुर्वे सहायक संचालक BEO सिहोरा
4- श्री गौतम बर्बे सहायक संचालक BEO पाटन
5- श्री अतुल चौधरी सहायक संचालक BEO मझौली
6- सुश्री पूनम बरकडे सहायक संचालक BEO कुंडम
7- सुश्री सोनम कटारे सहायक संचालक BEO पनागर

ये सभी सहायक संचालक जिले में संघनता से निरीक्षण करके अपना प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपेगे,जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button