दिल्ली विधानसभा सत्र- आतिशी समेत 13 AAP विधायक सस्पेंड

:LG की स्पीच के दौरान हंगामा किया; शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश होगी
दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन नेता विपक्ष आतिशी समेत 13 AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। ये नेता उप-राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। मार्शलों ने सभी को सदन से बाहर निकाला।
आतिशी ने सदन के बाहर मुख्यमंत्री आवास में भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो हटाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या PM मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से बड़े हैं? अभिभाषण के दौरान हंगामा को देखते हुए, सदन के स्पीकर/ अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने हंगामा करने वाले विधायकों को एक-एक कर बाहर का रास्ता दिखाया. विधायकों को बाहर निकालने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शलों का सहारा लिया. सदन की कार्यवाही में हंगामा मचाने के आरोप में अब तक 15 विधायकों को दिन भर के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
दिल्ली विधानसभा में एलजी के अभिभाषण के दौरान आप के विधायकों ने जैसे ही हंगामा करना शुरू किया, अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एक्शन लेना शुरू कर दिया. उन्होंने तुरंत मार्शलों को सदन में बुलाया. विधानसभा में सदन में हंगामा के दौरान स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी, गोपाल राय, कुलदीप कुमार, ज़ुबैर अहमद, सुरेंद्र सिंह, वीर सिंह, मुकेश अहलावत, अनिल झा, जरनैल सिंह, विशेष रवि, सोमदत्त सहित 15 आम आदमी पार्टी के विधायकों को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर निकालवाया गया. अभिभाषण के दौरान, जैसे ही आम आदमी पार्टी के नेता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने को लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक दोनों तस्वीरें वापस नहीं लगा दी जाती है, तब तक सदन के बाहर हंगामा जारी रहेगा
.सदन में मोदी-मोदी का नारा
सदन की एलजी के अभिभाषण के दौरान, दिल्ली विधानसभा में ‘मोदी-मोदी’ का नारे भी लगे. जब विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधानसभा से जैसे-जैसे विधायकों को निकाला जा रहा था, वैसे ही सदन में मोदी-मोदी का नारा भी गूंज रहा था. सीएम रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा और भाजपा के विधायक मोदी-मोदी का नारा लगा रहे थे.