लखनऊ,एजेंसी। लखनऊ की चिनहट पुलिस ने एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है, जिसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। पति और ससुर ने साथियों की मदद से मटियारी इलाके में महिला को कार से कुचल कर मार डाला। इसके बाद हत्या को सड़क हादसा बताकर चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। साथ ही बीमा कंपनी में महिला के इंश्योरेंस के 50 लाख रुपये का क्लेम कर दिया।बीमा कंपनी को घटनाक्रम पर शक हुआ तो पुलिस से शिकायत की। चिनहट पुलिस की जांच में सारा खेल खुल गया। पुलिस ने मंगलवार को मामले के मुख्य साजिशकर्ता, फर्जी चालक और वकील को चिनहट इलाके से गिरफ्तार किया है।
पति, ससुर और चार पहिया वाहन से महिला को कुचल कर हत्या करने वाले को पुलिस तलाश रही है।अयोध्या का रहने वाला राम मिलन राज मिस्त्री है। वह अयोध्या से लखनऊ मकान बनाने के लिए आया था। वह परिवारीजनों के साथ चिनहट स्थित मटियारी में ही बस गया। इस दौरान उसकी मुलाकात रियल एस्टेट का काम करने वाले चिनहट निवासी कुलदीप से हुई।वह भांप गया था कि राम मिलन जल्दी अमीर बनना चाहता है। उसने राम मिलन को पूरी योजना बताई और बेटे अभिषेक की शादी करने को कहा। राम मिलन ने अयोध्या में अपनी ससुराल में बेटे की शादी के लिए पूजा नाम की लड़की को खोजा। इसके बाद कुलदीप ने अभिषेक की शादी वर्ष 2021 में पूजा (28) से करवा दी।
पूर्व योजना के तहत करवाया बीमा
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि साजिश को बिना किसी गलती के पूरा करने के लिए वकील आलोक निगम को सलाह देने के लिए शामिल किया गया। अभिषेक शुक्ला को चार पहिया वाहन से पूजा को कुचल कर उसकी हत्या करने और दीपक वर्मा को सड़क हादसे की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार किया गया।इसके बाद योजना के तहत पूजा का 50 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस करवाया गया। इंश्योरेंस में ससुराल पक्ष के लोगों को ही नॉमिनी रखा गया। 10 लाख का लोन भी लिया गया। इसके अलावा चार पहिया और दो पहिया वाहन भी फाइनेंस करवाए गए। लोन का भी इंश्योरेंस करवाया गया था।
सुनसान इलाके में उसको कुचल कर उसकी हत्या कर दी
आरोपियों ने एक दोस्त से कार गोंडा जाने के लिए ली। कार अभिषेक चला रहा था। योजना के तहत पूजा को 19 मई 2024 को मटियारी इलाके में ले जाया गया, वहां सुनसान इलाके में उसको कुचल कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद राम मिलन ने चिनहट पुलिस को सूचना दी कि सड़क हादसे में पूजा की मौत हो गई।
पूजा का बीमा आरोपियों ने करवाए थे
बीमा कंपनी की जांच में सामने आया कि पूजा का बीमा आरोपियों ने करवाए थे। ससुराल पक्ष के लोग उसमें नॉमिनी हैं। जांच में कई अन्य ऐसे तथ्य सामने आए जिसमें बीमा कंपनी को आरोपियों पर शक हुआ। बीमा कंपनी ने चिनहट पुलिस से पूजा की सड़क हादसे में मौत की घटना की जांच फिर से करने के लिए अनुरोध किया। एडीसीपी ईस्ट पंकज सिंह ने बताया कि पूर्व में जांच करने वाले मुकेश पाल के खिलाफ डीसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं।