कांग्रेस की मौन प्रतिकार यात्रा : राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा- यह गांधी जी के सिद्धांतों की मौन रैली है, जनता ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी
जबलपुर , यशभारत। जबलपुर में बलदेवबाग स्थित कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओंं के द्वारा तोडफ़ ोड़ करने को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रहीं है। जबलपुर में शनिवार को जहां कांग्रेस ने कई जगह सीएम का पुतला फूंककर विरोध किया तो वही आज रविवार दोपहर को कांग्रेस ने मौन प्रतिकार यात्रा शुरु की। जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हैं। इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मध्यप्रदेश और महाकौशल की जनता ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी। यह आस्था और जन विश्वास की रैली है । गांधी जी के सिद्धांतों में यह मौन रैली है। हम उन बातों का विरोध कर रहे है जो गुंडागर्दी और दहशत बनाने की कोशिश की गई। आप एक नेशनल पार्टी के कार्यालय में घुसकर तोडफ़ोड़ करते है और पुलिस मूक दर्शक होकर देखती रहती है। वहां पहुंचती नहीं है और बाद में उन सबको जाने देती है। जबलपुर की जनता ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी और ना माफ करेगी।
राजनीतिक उन्माद को धार्मिक उन्माद बनाना चाहता है बजरंग दल : लखन घनघोरिया विधायक
प्रतिकार यात्रा के दौरान विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि बजरंग दल वाले राजनीतिक उन्माद को धार्मिक उन्माद ना बनाए। हम लोग तो सनातनी है, शुरु से अखाड़े में रहे है। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जो धरने पर बैठे है उसमें भी बजरंग वली का नाम शामिल है, भाजपा की जमीन अब खिसक रही है।
उकसाने का प्रयास ना करें : विधायक संजय यादव
विधायक संजय यादव ने कहा कि बजरंग दल द्वारा कांग्रेस पार्टी पर किया जाने वाला हमला ङ्क्षनदनीय है हम अहिंसा वादी लोग है, उकसाने का कार्य ना करें, इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
बजरंग दल में चरित्रहीन और अपराधी लोग है
पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि बजरंग दल में चरित्रहीन और अपराधी लोग है, जिन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है जो आरोपी पकड़े गए है उनके ऊपर पूर्व में अनेक अपराधिक केस है।
सत्ता के संरक्षण में हुआ हमला : महापौर
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि बजरंग दल ने पुलिस और राज्य सरकार के संरक्षण में कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोडफ़ोड़ की है। कांग्रेस पार्टी गांधी वादी है इसलिए मौन प्रतिकार यात्रा निकाल रही है। हमारी आम जनता यह बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगी । – विधायक तरुण भनोत ने कहा कि सरकार और प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे। भगवान का नाम लेकर गुंडागर्दी कर रहे है, उनका विरोध करना हमारा अधिकार है।कांग्रेस की इस यात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी जे.पी अग्रवाल , राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, सहित पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोत, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, विधायक संजय यादव, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल है।