ईसाई समुदाय का बड़ा प्रदर्शन थाने में फादर की पिटाई के खिलाफ एसपी कार्यालय घेरा, गिरफ्तारी की मांग
ईसाई समुदाय का बड़ा प्रदर्शन थाने में फादर की पिटाई के खिलाफ एसपी कार्यालय घेरा, गिरफ्तारी की मांग

ईसाई समुदाय का बड़ा प्रदर्शन थाने में फादर की पिटाई के खिलाफ एसपी कार्यालय घेरा, गिरफ्तारी की मांग
जबलपुर। रांझी थाना परिसर में ईसाई समुदाय के फादर जॉर्ज डेविस और उनके साथी के साथ हुई मारपीट के विरोध में सैकड़ों ईसाई समुदाय के लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए, वरना बड़ा आंदोलन होगा।

क्या हुआ पूरा मामला
सोमवार को एक संगठन कार्यकर्ताओं ने भंवरताल पार्क के पास एक यात्री बस रोकी, जिसमें मंडला के महाराजपुर से आदिवासी यात्री सवार थे। संगठनों का आरोप था कि इन आदिवासियों को धर्मांतरण के लिए बहकाकर लाया जा रहा था।बस को रांझी थाने ले जाया गया, जहां यात्रियों से मिलने पहुंचे फादर जॉर्ज डेविस और उनके साथी के साथ थाने के अंदर ही मारपीट की गई।समुदाय का दावा है कि फादर को संगीन अपराधी की तरह पीटा गया और महिलाओं ने भी हिंसा में हिस्सा लिया।
ईसाई समुदाय का हंगामा, एसपी ऑफिस घेरा
मामले के विरोध में बुधवार को सैकड़ों ईसाई समुदाय के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे और 2 घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा – अगर मारपीट करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। ओमती, सिविल लाइन और बेलबाग की पुलिस भी मौके पर पहुंची ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की है।
धारा 295A (धार्मिक भावनाएं भड़काना) और हिंसा संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज होने की संभावना है। एसपी कार्यालय से बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों ने घेराव हटाया, लेकिन 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है।आदिवासियों को झूठे वादों से बहकाकर ईसाई बनाया जा रहा था। फादर और उनके साथी यात्रियों को प्रभावित कर रहे थे, इसलिए विरोध हुआ। जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। एसपी ने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच के बाद कानूनी कार्रवाई होगी