जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने नामित किए 15 पोर्टफोलियो जज, पढ़े किन्हें मिली जिम्मेदारी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम उठाते हुए 14 जजों को पोर्टफोलियो जज के रूप में नामित किया है। यह निर्णय 1 अप्रैल से लागू होगा और इसका उद्देश्य राज्य के विभिन्न जिलों में न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों की निगरानी को बेहतर बनाना है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विनोद कुजूर ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

नामित पोर्टफोलियो जज अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जिला एवं सत्र न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे और न्यायिक कार्यों के साथ-साथ प्रशासनिक गतिविधियों की निगरानी भी करेंगे। उनकी भूमिका में न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर न्याय प्रक्रिया में सुधार के प्रयास करना भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, वे वकीलों की समस्याओं का समाधान करने और बार काउंसिल से प्राप्त सुझावों को लागू करने में मदद करेंगे। न्यायालयीन कार्यों की व्यवस्था बनाए रखने और कोर्ट परिसर में नए निर्माण कार्यों की मंजूरी में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

यह कदम छत्तीसगढ़ में न्यायिक प्रशासन को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

* जजों को मिले प्रभार वाले जिले:

* जस्टिस संजय के. अग्रवाल – रायगढ़, धमतरी

* जस्टिस संजय अग्रवाल – कोरबा, जांजगीर-चांपा

* जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू – बिलासपुर

* जस्टिस रजनी दुबे – रायपुर, कबीरधाम (कवर्धा)

* जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास – दुर्ग, बालोद

* जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी – बेमेतरा, महासमुंद

* जस्टिस दीपक कुमार तिवारी – राजनांदगांव, कोरिया (बैकुंठपुर)

* जस्टिस सचिन सिंह राजपूत – कोंडागांव, मुंगेली

* जस्टिस राकेश मोहन पांडे – बलौदाबाजार, बस्तर (जगदलपुर)

* जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल – बलरामपुर, रामानुजगंज

* जस्टिस संजय कुमार जायसवाल – सरगुजा (अंबिकापुर)

* जस्टिस रवीन्द्र कुमार अग्रवाल – जशपुर

* जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा – सूरजपुर

* जस्टिस बिभु दत्त गुरु – दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा)

* जस्टिस अमितेन्द्र किशोर प्रसाद – उत्तर बस्तर (कांकेर)

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button