जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

नाले- नालियों में बरसात के समय जल भराव ना हो…रखा जाए ध्यान : कलेक्टर

नरसिंहपुर यशभारत। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने नरसिंहपुर शहर के विभिन्न बरसाती नालों का निरीक्षण कर जल भराव को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने पाठक वार्ड में मिशन स्कूल के पीछे, गणेश मंदिर रोड, सिंगरी नदी पुल, शिवाजी वार्ड में रामनगर और तिलक वार्ड में सिंगरी रिपटा पुल का जायजा लिया। निरीक्षण का उद्देश्य अवरुद्ध नालों की साफ. सफाई सुनिश्चित कर बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति से निजात दिलाना है।

 

कलेक्टर ने सिंगरी नदी के आसपास कैचमेंट एरिया में साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नाले- नालियों में बरसात के समय जल भराव नहीं हो, इसके लिए समुचित साफ. सफाई पहले से की जावे। इस दौरान सीएमओ नीलम चौहान और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती पटले ने नगर पालिका के अमले को नालों को व्यवस्थित रूप में लाने, उनके सौंदर्यीकरण, पाथ वे आदि तैयार करने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button