4273 रुपए की आसान किस्तों के साथ घर लाए Jawa 42 Bobber बाईक, शानदार माइलेज के साथ

Jawa 42 Bobber Bike : भारतीय ऑटोमोबाइल सेगमेंट में Mahindra Jawa बाईक का नाम काफी ज्यादा सुनने में आता है जो की Jawa बाईक निर्माता कम्पनी है और इस बाईक की डिमांड भी काफी ज्यादा है Jawa 42 Bobber बाईक और इसी को देखते हुए कंपनी ने 25000 रुपए की डाउनपेमेंट पर देने का फैसला किया गया और इस बाईक में पावरफुल इंजन के साथ शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते है तो आइए जानते हैं इस बाईक के बारे में
Jawa 42 Bobber Bike Engine

Jawa 42 Bobber बाईक के इंजन की बात करे तो इस बाईक में 334cc का, BS6, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है. जिसमे आपको 29.92PS और 30Nm का टॉर्क जनरेट करती है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है जिसमे 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ 32kmpl का माइलेज देती है,।
Jawa 42 Bobber Bike Features 
Jawa 42 Bobber बाईक के फीचर्स की बात करे तो इस बाईक में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर , एनालॉग ट्रिप मीटर, सेल्फ स्टार्ट बटन, ब्रेक टेल लाइट, टू-स्टेप एडजस्टेबल सीट, फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Jawa 42 Bobber Bike Price & EMI
Jawa 42 Bobber बाईक के प्राइस और ईएमआई की बात करे तो इस बाईक की प्राइस 2,46,006 लाख रुपए ऑन रोड प्राइस तक जाती है और Rs. 25000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,21,006 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक 4,273 हजार रुपए की ईएमआई जाती हैं।
यह भी पढ़े
Pulsar का पर्दा फांस करने आई Hero Classic 125 बाईक, जबरदस्त फीचर्स के साथ
Jupiter को नीचे गिराने आई Honda Activa स्कूटी जबरदस्त माइलेज के साथ
Tata Punch कार में 25000 रुपए के अवसर पर डिस्काउंट, जाने नई कीमत