महाकुंभ से बड़ी खबर, स्वामी शंकराचार्य के पंडाल में आग, पहले भी आगजनी के कई हादसे

संगम नगरी प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 (Maha kumbh 2025) में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। हाल ही में खबर आई है कि महाकुंभ में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी (Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati Ji) के पंडाल में आग लग गई। हालांकि अभी इस बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है कि कितना नुकसान हुआ है। महाकुंभ में हादसे का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं।
सामने आई पंडाल में आग की तस्वीरें
महाकुंभ में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के पंडाल में जो आग लगी है उसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं। जैसे ही आग की खबर सामने आई तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
40 झोपड़ी और 6 टेंट हुए जलकर खाक
ऐसा पहली बार नहीं है कि महाकुंभ में आगजनी की घटना हुई हो। इसके पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। 19 जनवरी को महाकुंभ में आग लग गई जिसमें 40 से ज्यादा झोपड़ी और 6 टेंट जलकर खाक हो गए। ये आग 19 जनवरी रविवार शाम 4 बजे लगी थी, जिसने विकराल रूप ले लिया था। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वरना बड़ी जान-माल की हानि हो सकती थी।